Face value, book value & Market value of share ? learn in just 5 minute only.

शेयर बाजार की कुछ टर्मोलोजी के बारे में बात करते है की face value, book value & Market value of share किसी भी शेयर की तीन प्रकार की वेल्यू होती है। जो हम इसको आसान भाषा में समझते है।

  1. फेस वेल्यू (Face value)
  2. बुक वेल्यू (Book Value)
  3. मार्केट वेल्यू (Market value)

अब हम इन सब के बारे में समझते है।

Face value, book value & Market value of share


Face value (फेस वेल्यू)-

सबसे पहले हम कोई कम्पनी रजिस्टर करते हैं। कम्पनी शुरू करने के लिए कुछ पूँजी (Capital) की जरूरत होती है। वह कैपीटल, इक्वीटी कैपीटल (Equity capital) कहलाती है और जो लोग कैपीटल डालते है, वह कि लोग कम्पनी के प्रमोटर ( Promoter) कहलाते हैं। इनके द्वारा जो पूंजी लगाई जाती है। उनके बदले एक निश्चित वेल्यू के शेयर जारी किये जाते है। उस वेल्यू के शेयरो को कम्पनी द्वारा शेयर सर्टिफिकेट में दर्शाया जाता है जो शेयर की वास्तिविक वेल्यू होती है। (Original Value of share shown in share Certificate) उसे ही face value कहते है। angle one

इसे निकालने का सुत्र होता है :- Face value =equity capital / No. of Shares

माना Mr. X ने एक कम्पनी 1 करोड़ रुपये लगाकर शुरू की जिसमें शेयरों की संख्या 10 लाख है, तो उनकी face value 10 रुपये होगी।
face value = 10000000/1000000 = ₹ 10

Book Value (बुक वैल्यू)-

यह Book of account के अनुसार शेयर होल्डर के Equity की कुछ Value होती है, अर्थात् इसको हम Net worth भी कहे सकते है। यह Balance Sheet के अनुसार Total Equity. होती है।

इसको हम उदाहरण से समझते है। माना की कम्पनी की कुल Value 10 करोड़ है। जिसमे Total Assets (plant Machinery, land, building cost and other assets are included.) इन ₹ 10 करोड़ में से माना ₹ 8 करोड़ Equity (promoter & Investor का पैसा) व ₹ 2 करोड़ की Liabilities (loan) है, तो हम कहे सकते है कि कम्पनी की बुक वेल्यू ₹ 8 करोड़ हो गई।
अब हम एक शेयर की ज्ञात करते है।
Book Values of share = Tangible Assets-liabilities / No. of total shares

100000000-20000000/1000000
= ₹ 80
Note:- Tangible Assets=(fixed assets + current assets)

इसको हम दुसरे तरिके से ज्ञात करें तो इस प्रकार भी समझ सकते है कि 1 करोड़ ₹ की लागत से कम्पनी शुरू की गई तथा 7 करोड़ ₹ कम्पनी की Growth है। (Cash Reserve )अर्थात् 7 करोड़ ₹ कम्पनी ने एक समयान्तराल मे कमा लिये ) तब

Book Value = Equity Capital + Reserve / No. of total shares.

Book value = 10000000+70000000 / 1000000
= ₹ 80

इस प्रकार से हम बुक वैल्यू को आसानी से समझ सकते हैं।

Market Value (मार्केट वैल्यू)-

किसी भी कम्पनी के शेयर का मार्केट वैल्यू, उस शेयर की current trading price होती है। जो की प्रतिदिन हम NSE, BSE एक्सचेंज पर देखते रहते है। वही उसकी Market value कहलाती है। यह – उसके Demand- supplies पर निर्भर करती है।इससे कम्पनी का Future तय होता है। यह कम्पनी का Perception(समझ) होता है। माना कम्पनी के शेयर की मार्केट वेल्यू ₹ 100 है तो कम्पनी की 100x10lac = 10cr market value हो जायेगी।

Face value, book value & Market value of शेयर। का आपस में क्या सम्बन्ध है इसके बारे में बात करते है।Book value v/s market value

Book ValueMarket Value
यह कम्पनी की balance sheet पर निर्भर करती है।Market perception about future of Company
इसमें कम्पनी के Total Assets की value को लिया जाता हैं।Includes value of intangible Assets (Brand, technology, Copyrights etc.) Leadership, future prospect etc.
Reserve को भी शामिल किया जाता है।

बुक वेल्यू व मार्केट वेल्यू के comparison से P/B Ratio (price-to-book ratio) ज्ञात कर सकते है।P/B Ratio = Price per share/ Book Value Per Share P/B Ratio= Market value/ Book value Note:- जब भी आप PB Ratio को use करे, हमेशा Peer Group Company’s में ही देखे।अलग-2 Sector की कम्पनी यह ही नहीं देखना चाहीए। क्योंकि कुछ sectors में कम्पनीयों के पास assets ज्यादा होते है और कुछ के पास कम होते हैं। जैसे Banks, Technology इन कम्पनी के पास Assets कम होते है। जबकी manufacture, oil company, FMCG आदि सेक्टर की कम्पनीयों के पास assets ज्यादा होते है। जिसके कारण इनकी book Value Strong होती हैं। अतः इनका PB Ratio low होता है। शेयर मार्किट क्या है ?

DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

37 thoughts on “Face value, book value & Market value of share ? learn in just 5 minute only.”

  1. HostGator: HostGator is known for its affordable plans and reliable performance. They offer unlimited storage and bandwidth, a variety of hosting options, and excellent customer support.
    HostGator: HostGator is known for its affordable plans and reliable performance. They offer unlimited storage and bandwidth, a variety of hosting options, and excellent customer support. http://webward.pw/.

    Reply

Leave a comment