SAMHI HOTELS IPO GMP, ISSUE SIZE 1200 CR

SAMHI HOTELS IPO:- नमस्कार दोस्तों आज हम समही होटल्स आईपीओ के बारे में बात करते है। यह कम्पनी आईपीओ के लिए काफी समय से इन्तजार कर रहे थी। होटल सेक्टर में बिज़नेस करने वाली यह कम्पनी 1200 करोड़ का एक फ्रेश इशू लेकर आयी है।

SAMHI HOTELS COMPNAY HISTORY.

यह होटल 2010 में स्थापित की गई थी। उसके बाद आज तक यह अपना बिज़नेस लगातार बढ़ा रही है। Samhi Hotels लिमिटेड भारत में एक ब्रांडेड होटल स्वामित्व और Assets Management Platform प्रोवाइड करवाती है।

कम्पनी के पास भारत के अलग-अलग 14 प्रमुख शहरों में 31 होटल्स कार्येरत है। इनमे कम्पनी के पास लगभग 4801 रूम है। यह कम्पनी अपना बिज़नेस भारत के हैदराबाद, तेलंगाना; राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर); पुणे, महाराष्ट्र; चेन्नई, तमिलनाडु, बेंगलुरु, कर्नाटक सहित कुल 14 शहरो में इनकी पहुंच है।

इसके अलावा कम्पनी के वर्तमान में 461 कमरों के 2 होटल्स कोलकाता और नवी मुंबई में तैयार हो रहे है। यह होटल्स भी जल्दी ही चालू हो जायँगे।

कम्पनी ने अभी 10 अगस्त 2023 को, एशिया कैपिटल और ACIC SPV (ACIC SSPA) का अधिग्रहण किया, जिससे कंपनी को छह चालू होटलों में अतिरिक्त 962 कमरे तथा नवी मुंबई, (महाराष्ट्र) में एक होटल के विकास के लिए भूमि भी प्राप्त हुई।

यह जरूर पढ़े:- इस स्टॉक का रिटर्न देखकर आप हो जाओगे हैरान 5 साल में 500%

SAMHI HOTELS GMP

समही होटल के आईपीओ की GMP की बात करे तो इस आईपीओ 126 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। तथा कम्पनी के GMP आज 35 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। आज के अनुसार यदि लिस्टिंग होती है तो यह अपने 8 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है। और यदि इस प्रीमियम पर लिस्टिंग होती है तो 136 पर लिस्ट हो सकता है।

SAMHI HOTELS IPO DETIALS.

SAMHI HOTELS IPO की प्रमुख डिटेल्स के बारे में जानते है।

IPO Open DateThursday, 14-09-2023
IPO Close DateMonday , 18-09-2023
Basics of AllotmentFriday, 22-09-2023
Initiation of RefundsMonday, 25-09-2023
Credit of Shares to DematTuesday, 26-09-2023
Listing of DateWednesday, 27-09-2023
Face ValueRs 1 Per Share
Price per Share()-() Per Share
Lot Size
Total Issue Size
Fresh Issue
Offer For Sale13,500,000
Issue TypesBook Build Issue IPO
Listing AtNSE and BSE
Share Holding Pre Issue122,797,231

SAMHI HOTELS IPO RESERVATION.

QIB Shares OfferedNot less than 75% of the net offer.
NII(HNI) Share OfferedNot more than 10% of the net offer.
Retail Share OfferedNot more than 10% of the net offer
Source:- Samhi hotels limited

कम्पनी की वित्तीय स्थिति।

SAMHI HOTELS IPO में इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे जानना जरुरी है।

Time31-03-202131-03-202231-03-2023
Revenue 179.25333.10761.42
Assets 2488.002386.582263.00
Profit After Tax-477.73-443.25-338.59
Net Worth-259.28-702.63-871.43
Total Borrowing2424.402597.692787.54
All amount values are in Cores

कम्पनी का इशू लाने का इरादा।

कम्पनी का यह इशू लाने का इरादा यह है की कम्पनी को काफी समय से ऋण की वजह से बड़ा नुक्सान उठाना पड़ रहा है और कम्पनी कोई लाभ भी नहीं हो रहा है क्यों की कम्पनी के पास जो इनकम आ रही है वो सिर्फ इसके खर्चो में ही जा रही है जिसके कारण कम्पनी अपने बिज़नेस को भी एक सही रास्ता नहीं दे पा रही है।

कंपनी का इरादा इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग निम्नलिखित वस्तुओं के वित्तपोषण के लिए करना है:-

  • कंपनी और सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान/मोचन, जिसमें उस पर अर्जित ब्याज का भुगतान भी शामिल है।
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।

DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment