Berger Paints India Bonus Record Date 22 Sept.

Berger Paints India Bonus Record Date 22 Sept.:- नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसी पेंट कम्पनी के बारे में बात करने वाले है जो अपने सेक्टर की दूसरी बड़ी कम्पनी है। यह कम्पनी अपने सेक्टर में बोनस की भी बादशाह है, क्योकि कम्पनी अब तक 6-7 बार बोनस दे चुकी है। यह कम्पनी अब 22 सितम्बर 2023 को बोनस रिकॉर्ड तारीख तये की है।

Berger पेंट इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा 09 अगस्त 2023 को यह घोषणा की गई थी की कम्पनी अपने शेयर धारको को बोनस शेयर देगी। इस घोषणा के बाद 22 सितम्बर 2023 को रिकॉर्ड तारीख तये की। अर्थात जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 22 सितम्बर से पहले शेयर होंगे उनको इस बोनस शेयर का फायदा मिलेगा अर्थात इस बोनस शेयर्स का फायदा वो ही निवेशक लाभ ले सकते है अन्य इस तारीख के बाद में कोई निवेश करे तो उन निवेशको का इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।

कम्पनी का इतिहास।

हम इस कम्पनी के इतिहास को जानने की कोशिश करते है। इस कम्पनी लुईस बर्जर नाम आज दुनिया भर में रंग का पर्याय बन गया है। लेकिन वास्तव में इस नाम की उत्पत्ति 1760 में इंग्लैंड में हुई थी, जब लुईस बर्जर नामक एक युवा रंग रसायनज्ञ ने एक गुप्त प्रक्रिया का उपयोग करके यूरोप में ‘प्रशिया ब्लू’ का निर्माण शुरू किया था।

भारत में इस कम्पनी के इतिहास के बारे में बात करे तो बर्जर पैन्ट्स इंडिया लिमिटेड 1923 में पहली बार हैंडफील्ड्स लिमिटेड के रूप में अपनी शुरुआत की थी, जो की उस समय में एक छोटा सा औपनिवेशिक उद्यम था। बंगाल के हावड़ा में इसका कार्यालय था। वर्ष 1947 में इसको ब्रिटिश पैन्ट्स लिमिटेड,( पेंट्स कम्पनियो का अंतर्राष्ट्रीय संघ था।) ने इसको खरीद लिया था और इसका नाम बदलकर ब्रिटिश पैन्ट्स लिमिटेड कर दिया था।

यह जरूर पढ़े:- इस कम्पनी का रिटर्न देखकर आप हो जाओगे हैरान। इसने बोनस भी दिया।

वर्ष 1976 कम्पनी के इतिहास में श्री विट्ठल माल्या की कम्पनी यूबी समूह को शयरों के एक हिस्से को बेचने के कारन कम्पनी विदेशी हिस्सेदारी 40 फीसदी से काम हो गई जिसके कारन वर्ष 1980 में कम्पनी की जिम्मेदारी बीजी के कुरियन मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में संभाली। अंततः साल 1983 में, ब्रिटिश पेंट्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपना नाम बदलकर बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड कर लिया।

Berger Paints India Bonus, स्प्लिट एव डिविडेंड इतिहास।

Berger Paints India bonus की बात करे तो कम्पनी ने हाल ही में 09 अगस्त 2023 को घोषणा कि की 1:5 के अनुपात में बोनस देने के लिए रिकॉर्ड तारीख 22 सितम्बर 2023 को तये की।

Berger Paints India Bonus History.

Announcement DateBonus RatioRecord DateEx-Bonus Date
09-08-20231:522-09-202322-09-2023
30-05-20162:518-07-201615-07-2016
06-06-20063:513-10-200612-10-2006
30-01-20041:225-03-200424-03-2004
07-10-19981:112-11-199819-10-1998

कम्पनी का स्प्लिट इतिहास।
कम्पनी ने अभी तक दो बार स्टॉक स्प्लिट किया है।

Announcement DateOld Face ValueNew Face ValueEx-Split Date
04-11-20142108-01-2015
17-03-200410224-08-2004

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड
कम्पनी द्वारा अपने निवेशको को बहुत अच्छा डिविडेंड दे रही है वर्तमान में कम्पनी ने अपने निवेशको को 07-07-2023 को ही 320% अपने निवेशको को डिविडेंड देने की घोषणा की थी। जो की अपने फेस वैल्यू के ऊपर होता हैl 3.20 रुपये देगी। कम्पनी की डिविडेंड यील्ड की बात करे तो लगभग 0.42% है।

कम्पनी का रिटर्न।

कम्पनी ने अपने निवेशको को बोनस, डिविडेंड, और रिटर्न की वजहें से मालामाल कर दिया। अपने निवेशको अब तक 43483% तक के रिटर्न दिया है।

1D5D1M6M
1.70%4.99%6.83%26.79%
YTD1Y5YMAX
30.61%21.03%150.33%43483%
Source:- Google

कम्पनी की वित्तीय स्थिति।

कम्पनी की वित्तीय स्थिति के बारे में जानते है की कम्पनी के पिछले वित्तीय वर्ष में क्या स्थिति रही थी। अंतिम वित्तीय वर्ष मार्च 2023 के अनुसार कम्पनी का मार्किट कैप 732.45 बिलियन रूपये था। कम्पनी के YOY ग्रोथ की बात करे तो लगभग 21 फीसदी का उछाल देखा गया था।

KEYFY-2023FY-2022YoY Change
Revenue105.68B87.62B20.61%
Operating Expense24.46B20.94B16.81%
Net Income8.59B8.33B3.12%
Net Profit Margin8.139.51-14.51%
EPS(Earning Per Share)8.868.573.38%
EBITDA14.37B12.86B11.79%
Total Asset79.67B72.13B10.45%
Total Liability34.65B32.79B5.67%
Total Equity45.02B39.34B14.43%
Price to Book Value16.0318.34
Cash and Short-Term Investment2.93B3.95B-25.82%
Return on Asset10.36%10.72%
Return on Equity14.78%15.71%
Net Change in Cash128.70M-329.20M139.09%
Free Cash Flow454.08M-3.26B113.94%
Note:- All Amount Values are INR.

कम्पनी की Performance Key.

किसी भी कम्पनी में इन्वेस्ट करने से पहले हमे कम्पनी को प्रत्येक लेवल पर चेक करना चाहिए क्योकि कम्पनी में बोनस, स्प्लिट या डिविडेंड यह एक टेक्निकल टर्म होती है। यह तो कम्पनिया देती ही रहती है। यदि इन्वेस्ट करना है तो कम्पनी के फंडामेंटल, रिटर्न प्रोफाइल, टेक्निकल और शेयर होल्डिंग पैटर्न आदि को देखना व समझना जरुरी है क्योकि स्टॉक का ओवरआल परफॉर्मन्स देखना जरुरी है।

अब हम Berger Paints India Bonus की परफॉर्मन्स को देख लेते है जिससे अपने को पूर्ण ओवरव्यू का पता चल जाएगा।

PE RatioPrice to Book ValueEV to EBITEV to EBITDAEV to Sales
76.2916.3054.5445.246.84
EV to Capital EmployedPEG RatioDividend YieldROCE(Latest)ROE(Latest)
13.7749.390.42%22.71%19.12%

कम्पनी होल्डिंग स्टेटस।

कम्पनी होल्डिंग की बात करे तो जून 2023 तक कम्पनी में प्रमोटर की होल्डिंग आज भी 75% तक बरक़रार है।

Promoters74.99%
FIIs10.83%
Mutual Funds1.03%
Insurance Companies2.43%
Other DIIs0.30%
Non Institution10.42%
DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment