Committed Cargo Care Ltd IPO Review, Price 77

Committed Cargo Care Ltd IPO:- 6 अक्टूबर 2023 से खुल रहे इस कम्पनी के आईपीओ को पहले ही दिन निवेशको से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। क्योकि इस आईपीओ का पहले ही दिन 14 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। इस आईपीओ की लोट साइज 1600 शेयर प्रति लोट है। इस आईपीओ की GMP आज के अनुसार अपने बेस प्राइस 77 से लगभग 20 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रही है।

कम्पनी का इतिहास।

इस कम्पनी स्थापना 1998 में की गई थी। यह कम्पनी (कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड) एक प्रतष्ठित थर्ड पार्टी लोजिस्टिक्स के रूप में सेवा प्रदाता है जो बहुत बड़े रूप से आयात और निर्यात कार्गो का कुशल रूप से सञ्चालन करती है।

यह जरूर पढ़े:- शेयर मार्किट क्या है, इसको कैसे सिख सकते है?

कमिटेड कार्गो केयर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले विविध ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिसमे ऑटोमोटिव और भारी इंजीनियरिंग, दूरसंचार, खाद्य और कृषि, फ़ास्ट- मूविंग उपभोक्ता सामान(FMCG), पेंट, हस्तशिल्प, ई- कॉमर्स माल, परिधान, फार्मास्युटिकल्स और डेयरी उत्पाद में शामिल है।

Committed Cargo Care Ltd IPO GMP

कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड कम्पनी का आईपीओ 6 अक्टूबर से ओपन हो रहा है इस कम्पनी के आईपीओ की फ्लोर प्राइस 77 है। इसका पहले दिन 14 गुना सुब्स्क्रिशन हो गया है। इस आईपीओ को गिरते मार्किट में भी निवेशकों से अच्छा रिपॉन्स मिला रहा है क्योकि अभी के मार्किट में यह ओपन एक मात्र आईपीओ है। इसमें एक लोट कि साइज 1600 शेयर है। यदि यह शेयर आज की डेट में लिस्ट होता है तो इसका अपने बेसिक मुल्ये से लगभग 20 फीसदी ऊपर लिस्ट हो सकता है। अर्थात 77 रुपए फ्लोर प्राइस से 15 रूपीस ऊपर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मतलब आज लिस्ट होता तो 92 पर लिस्ट हो सकता है।

Committed Cargo Care Ltd IPO Important Dates.

IPO Open Date06-10-2023
IPO Close Date10-10-2023
Allotment Date13-10-2023
Refunds Initiation16-10-2023
Demat Transfer17-10-2023
Listing Date18-10-2023
Cut-Off time for Mandate Confirmation 5:00 PM of 10-10-2023

आईपीओ की महत्वपूर्ण जानकारी।

Price Band₹77 Per Share
Face Value₹10 Per Share
Lot Size1600 Share Per Lot
Total Issue PriceApprox. ₹24.98 Cr
Fresh Issue SizeApprox. ₹24.98 Cr
Issue TypesFix Price Issue IPO
Listing AtNSE SME
Share Holding Pre Issue
Share Holding Post Issue
RegistrarBigshare Service Pvt Ltd.

कम्पनी की वित्तीय रिपोर्ट।

कम्पनी की वित्तीय रिपोर्ट को देखे तो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड के राजस्व में -16.22% की कमी आई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 72.7% की वृद्धि हुई।

Period Ended31-03-202331-03-202231-03-202131-03-2020
Assets4015.133309.843035.652599.79
Revenue12242.7714612.1711385.898404.10
Profit After Tax533.17308.72232.20151.10
Net Worth2884.792351.632042.901810.70
All Amount Values are in Lakhs.

कम्पनी परफॉर्मन्स इंडिकेटर।

कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ मार्केट कैप 83.23 करोड़ रुपये और P/E (x) 10.94 है।

Market Cap83.23 Cr
ROE18.48%
ROCE24.06%
EPS(Rs)7.04
RoNW18.48%

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग।

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग देखे उस से पहले कम्पनी के प्रमोटर को देखते है।

  • श्री राजीव शर्मा
  • श्री नितिन भराल
  • श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट
  • श्री यशपाल अरोड़ा
Pre Issue Share HoldingPost Issue Share Holding
98%68.63%

कम्पनी का यह इशू लाने का उद्देश्य।

कम्पनी का यह इशू लाने के पीछे कोई खास वजहें नहीं है, लेकिन कम्पनी ने बताया है की वह इस इशू से प्राप्त आय से:-

  1. अपने कार्येशील व्यवसाय को ग्रोथ करने मे।
  2. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।
  3. Committed Cargo Care Ltd

DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment