बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का GMP हुआ 180

नमस्कार दोस्तो, आज हम एक ऐसे Stock की बात करते है। जिसका IPO कल ही लॉन्च हुआ है। बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का GMP हुआ 180 इसका ग्रे मार्किट प्रीमियम(GMP) 180 के प्रीमियम पर चल रहा है। इस IPO को खरीदने की इतनी होड़ मची है कि पहले ही दिन इसमें 32.58 गुणा सब्सक्रिप्शन हो गया है। कल बिड के लिए खुले इस आईपीओ की GMP देखकर आप हो जाओगे हैरान।

कंपनी का इतिहास

Basilic Fly Studio Limited:- बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो लिमिटेड कम्पनी के आईपीओ की कल से बिड शुरू हो गई। यह एक SME(Small and Medium Sized Enterprise) कम्पनी है। यह एक SME कम्पनी का IPO है। यह कम्पनी अपने जीवन के 8 वे साल में चल रही है। कम अवधि में कम्पनी ने बहुत अच्छी ग्रोथ कि है।

इस कम्पनी के द्वारा अपना व्यापार 2016 में शुरू किया था, अर्थात् इसकी स्थापना 2016 में हुई थी यह कम्पनी (बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो लिमिटेड) एक विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो है। जिसका मुख्यालय चैन्नई (भारत) है और उसकी सहायक कम्पनीया कनाडा ओर यूके में संचालित है।

यह कम्पनी मुख्य रूप से फिल्मो, टीवी, टीवी सीरियल, मोबाइल सीरियल और विज्ञापनो इत्यादि में VFX(Visual effect) का कार्य करती है। इस कम्पनी द्वारा VFX के अलावा BFS कि सर्विस भी उपलब्ध करवाती है। कंपनी के पास 500 से अधिक कुशल व्यक्ति हैं और इसके अन्य कार्यालय पुणे, लंदन और वैंकूवर में हैं।बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो ने रु। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल राजस्व 7,895.15 लाख।

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो BFS की सेवाओं

BFS में कंपनी के द्वारा निम्न सेवाऐं प्रदान करती हैं।

  • फाइनल कंपोजिटिंग और रोटोस्कोपी।
  • कैमरा/बॉडी ट्रैकिंग और रोटोमेशन/ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग।
  • पेंट और प्रिप्रेशन।
  • प्रीविस या प्रीविज़ुअलाइज़ेशन।
  • कंप्यूटर ग्राफ़िक्स।
  • ऑनसेट सुपरविजन।

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो विजुअल इफेक्ट्स की सेवाओं

VFX में कंपनी के द्वारा निम्न सेवाऐं प्रदान करती हैं।

  • फिल्म इंडस्ट्री।
  • टीवी सीरियल।
  • मोबाइल सीरियल।
  • विज्ञापनो इत्यादि।

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो आईपीओ के लिए महत्वपूर्ण दिनांक।

इस आईपीओ के लिए महत्वपूर्ण डेट इस प्रकार है।

Open Date01 Sep 2023
Close Date05 Sep 2023
Allotment Date 08 Sep 2023
Initiation of Refunds11 Sep 2023
Credit of Shares to Demat Account12 Sep 2023
Listing Date:13 Sep 2023
Issues Type:Book Built Issue IPO
Face Value:₹10 Per Equity Share
Issue Price:₹92-97 Per Equity Share
Issue Size:₹66.35 Cr
Market Lot(Min. Amount):1200 Share(₹116400/-)
Listing at:NSE SME
Lead Manager:GYR Capital Advisors Pvt Ltd.
Register:Purva Sharegistry India Pvt Ltd.
Retail Portion:35%

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो कम्पनी के पिछले वर्षो की वित्तीय स्थिति।

कम्पनी के पिछले 2 वर्षो की वित्तीय स्थिति की बात करे तो कम्पनी ने काफी अच्छी ग्रोथ की है जिसमे कम्पनी के वित्तीय वर्ष 2021-22 में कम्पनी का कुल आय 2528.78 लाख थी जो बढ़कर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7895.15 लाख हो गई। ऐसी प्रकार कुल संme 53पत्ति(Total Assets) वर्ष 2021-22 में 1571.08 लाख से बढ़कर 2022-23 में 5315.33 लाख हो गई। कम्पनी के कुल लाभ की बात करे तो वर्ष 2021-22 में 90.10 लाख तो जो बढ़कर वर्ष 2022-23 में 2774.02 लाख हो गया। इस प्रकार देखे तो कुल लाभांश में 3082% का जबरदस्त उछाल आया है।

Note:- आप इसे जरूर पढ़े

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का GMP 179%

इस स्टॉक की GMP की बात करे तो इसकी प्राइस बैंड 92-97 प्रति शेयर है। कंपनी की ग्रे मार्किट प्रीमियम(GMP) बहुत ही अच्छा चल रहा है टॉप ब्रोकर्स की माने तो इस कम्पनी का ग्रे मार्किट प्रीमियम 180 तक पहुंच गया गया है।इस कम्पनी के शेयर अगर 97 के अपर बैंड प्राइस पर अलॉट होता है तो 174 के ग्रे मार्किट प्रीमियम और अपर बैंड प्राइस कुल मिलकर 271 पर इसकी लीस्टिंग हो सकती है। इस प्रकार निवेशको को 179% का मुनाफा हो सकता है।

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के प्रोमोटर की होल्डिंग

कम्पनी के प्रोमोटर की बात करे तो इसके 2 प्रोमोटर है।1. Mr. Balakrishnan 2. Ms. Yogalakshmi S

Pre Issue Share Holding85.42%
Post Issue Share Holding

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का इस इशू के पीछे का उद्देश्य !

कम्पनी का यह इश्यू लाने के पीछे का इरादा है कि, इस इश्यू से कम्पनी को प्राप्त आय का अलग-अलग कार्य के लिए उपयोग करेगी। जिसमे कम्पनी मुख्य रूप से अपने व्यापार को फैलाना है तथा कम्पनी ने बताया कि प्राप्त आय से कुछ उपयोग इस प्रकार करेगी। जो इस प्रकार है।

  • हैदराबाद और सेलम में स्टूडियो/सुविधा की स्थापना के लिए व्यय।
  • चेन्नई और पुणे में स्थित कंपनी की मौजूदा सुविधाओं/कार्यालयों को और मजबूत करने के लिए बुनियादी ढांचे को जोड़ने पर व्यय।
  • लंदन में स्थित नए कार्यालय स्थान का अधिग्रहण करके और वैंकूवर में स्थित मौजूदा सुविधाओं/कार्यालयों को मजबूत करके कार्यक्षेत्र के विस्तार के लिए सहायक कंपनियों में इक्विटी के माध्यम से निवेश करना।
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य और निर्गम व्यय।

कम्पनी ने मुख्य यह विषय सामने रखे है जहाँ पर इस पैसे को खर्च करेगी।

DISCLAIMAER

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

Leave a comment