JSW Infrastructure Limited IPO Review Issue 2800 Cr

JSW Infrastructure Limited IPO Review:- 25 सितम्बर 2023 से ओपन हो रहे JSW Infrastructure Ltd IPO के प्राइस रेंज 113 से 119 तक रखी है। कम्पनी ने लगभग 2800 करोड़ का फ्रेश इशू जारी किया है। कम्पनी आज की डेट में अपने ऊपरी रेंज से लगभग 21 फीसदी के ग्रे मार्किट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा है।

कम्पनी का इतिहास।

किसी भी कम्पनी में इन्वेस्ट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में जानना जरुरी है क्योकि कम्पनी का फ्यूचर प्लान जानने या कम्पनी की पिछली वित्तीय स्थिति जाने बिना इन्वेस्ट करना गलत है। बिना सोचे समझे कम्पनी में यदि अपने निवेश कर दे तो वो निवेश गलत दिशा में चला जाये तो अपनी पूंजी ख़तम भी हो सकती है।

यह जरूर पढ़े :- इस कम्पनी ने दिया 5 बार बोनस और 45000% से भी ज्यादा का रिटर्न।

2006 में स्थापित JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड विभिन प्रकार की सेवाए प्रदान करती है। कम्पनी के द्वारा मुख्य रूप से समुन्द्र की सेवाओं में कार्य करती है। जिसमे मुख्य रूप से कार्गो हैंडलिंग, भण्डारण, और बहुत बड़े रूप में रसद सेवाये प्रदान करती है। कम्पनी के द्वारा पोर्ट टर्मिनलो के विकास और सञ्चालन में लगी हुई।

कम्पनी के द्वारा विभिन प्रकार की कार्गो सेवाओं में कार्य करती है। जैसे ड्राई बल्क, ब्रेक बल्क, लिक्विड बल्क, गैस और कंटेनर शामिल हैं। कंपनी द्वारा प्रबंधित कुछ विशिष्ट कार्गो में थर्मल कोयला, गैर-थर्मल कोयला, लौह अयस्क, चीनी, यूरिया, इस्पात उत्पाद, रॉक फॉस्फेट, गुड़, जिप्सम, बैराइट्स, लेटराइट, खाद्य तेल, एलएनजी, एलपीजी और कंटेनर शामिल हैं।

JSW Infrastructure Limited IPO GMP.

हम बात करते है, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के GMP की तो यह स्टॉक JSW GROUP से सम्बन्ध रखता है जिसके कारन इस स्टॉक की पॉपुलरटी बहुत ज्यादा है तथा लोगो को कम्पनी के पीछे JSW ग्रुप का वित्तीय सपोर्ट है जिसके चलते यह काफी अच्छा गेन लिस्टिंग दे सकती है।

आज की बात करे तो कम्पनी के ऊपरी प्रीमियम लेवल 119 पर ट्रेड कर रहा है, और आज के दिन की बात करे तो इसके ग्रे मार्किट प्रीमियम 25 पर ट्रेड कर रहा हे जो की लगभग 21 फीसदी ऊपर ट्रेड हो रहा आज के प्रीमियम पर स्टॉक लिस्ट होता है तो 144 के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

JSW Infrastructure Limited IPO की पूर्ण जानकारी।

हम 2800 करोड़ के इस आईपीओ की पूर्ण जानकारी लेते है।

IPO Open Date25-09-2023
IPO Close Date27-09-2023
Allotment Date03-10-2023
Refunds Initiation04-10-2023
Share Transfer to Demat05-10-2023
Listing Date06-10-2023
Face ValueRs 2 Per Share
Issue Share Price113 to 119
Lot Size126 Shares/Lot
Issue SizeApprox. Rs 2800 Crores
Fresh IssueApprox. Rs 2800 Crores
Offer For Sales
Issue TypesBook Built Issue IPO
Listing AtNSE,BSE
RegistrarKfin Technology Limited

JSW Infrastructure Limited वित्तीय स्थिति।

PeriodAssetsRevenueProfit
31-03-20239450.663372.85749.51
31-03-20229429.462378.74330.44
31-03-20218254.551678.26284.62
31-03-20207191.851237.37196.53
Note:- All Amount Values are in Crore.

JSW Infrastructure Limited होल्डिंग स्थिति।

कम्पनी में 2 प्रमोटर है, जो की अपनी कम्पनी में लगभग 96 फीसदी होल्डिंग अपने पास रखते हैl

  • श्री सज्जन जिंदल।
  • सज्जन जिंदल फॅमिली ट्रस्ट।
Pre Issue Share HoldingPost Issue Share Holding
96.42%

JSW Infrastructure Limited परफॉरमेंस इंडिकेटर।

किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले उस कम्पनी का परफॉरमेंस देखना जरुरी है क्योकि कम्पनी का बायोडाटा या वेल्थ या कहे तो कम्पनी का पावर उसके इंडिकेटर ही बताते है।

KPIVALUES
P/E(x)
Market Cap24,990 Cr
ROE18.33%
ROCE19.49%
EPSRs 4.12
RoNW18.8%
आईपीओ के लिए रिजर्वेशन।
QIB के लिए शेयर ऑफरकुल इशू के 75 प्रतिशत से कम नहीं।
NII के लिए शेयर ऑफरकुल इशू के 15 प्रतिशत से कम नहीं।
रिटेल निवेशको के लिए शेयर ऑफर कुल इशू के 10 प्रतिशत से कम नहीं।
कम्पनी का यह इशू लाने का उद्द्श्ये।

कम्पनी का यह आईपीओ लाने का उद्द्श्ये है, की कम्पनी अपने का रिपेमैंट और अपने बिज़नेस को ग्रो करने में लगाएगी। पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनियो, JSW DHARMATAR PORT PVT LTD. और JSW JAIGARH PORT LTD में निवेश करना व कुछ बकाया उधारो का आंशिक या पूर्ण भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए।

  • पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनियो, JSW DHARMATAR PORT PVT LTD. और JSW JAIGARH PORT LTD में निवेश करना व कुछ बकाया उधारो का आंशिक या पूर्ण भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए।
  • जयगढ़ बंदरगाह पर प्रस्तावित विस्तार व अन्य कार्यो के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी, JSW जयगढ़ पोर्ट लिमिटेड में निवेश के माद्यम से पूंजीगत व्यय व अन्य आवश्यकताओ का वित्तपोषण के लिए।
  1. LPG टर्मिनल का विस्तार।
  2. विधुत सब-स्टेशन स्थापित करना।
  3. ड्रेजर की खरीद।
  • मंगलुर कंटनेर प्रोजेक्ट में प्रस्तावित विस्तार के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी JSW मेंगलोर कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के माद्यम से पूंजीगत व्यय आवश्यकताओ का वित्तपोषण।
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।
DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment