One Click Logistics India Limited IPO Price 99

One Click Logistics India Limited IPO:- इस सुस्त मार्किट में भी इस कम्पनी का ग्रे मार्किट प्रीमियम देखकर आप हैरान हो जाओगे। क्योकि मार्किट में अभी जबरदस्त सेल्लिंग आ रही है फिर भी इस कम्पनी के आईपीओ के GMP में एक अलग ही उछाल आता जा रहा है। यह स्टॉक अनलिस्टेड मार्किट में भी अपने प्रीमियम से लगभग 45 रुपये प्रीमियम के ऊपर ट्रेड कर रहा। जो की अपने प्रीमियम का 45 फीसदी चल रहा है।

कम्पनी का इतिहास।

इस कम्पनी का इतिहास के बारे में बात करे तो यह कम्पनी 2017 में स्थापित की वन किल्क लोजिस्टिक्स इंडिया लिमिटेड द्वारा लोजिस्टिक्स सेवाओं के समाधान में कार्य करती है।

यह कम्पनी मुख्य रूप से निम्न क्षेत्रों में काम करती है।

  1. नॉन-वेसल ऑपरेटिंग कॉमन कॅरियर। (NVOCC)
  2. समुद्री और हवाईमाल का ट्रांसफोर्ट।
  3. बल्क कार्गो हैंडलिंग।
  4. कस्टम्स क्लीयरेंस सर्विसेज।
  5. रसद परिवहन सेवाएँ।

वन क्लिक लोजिस्टिक्स इंडिया लिमिटेड अपने ग्राहकों को एक सुव्यवस्थित, सिंगल विंडो सेवाएं प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इस कम्पनी के द्वारा लॉजिस्टिक की सेवा में कंटेनर हैंडलिंग बंदरगाह और टर्मिनल संचालन साथ ही माल ढुलाई स्टेशन का सञ्चालन किया जाता है।

इसे जरूर पढ़े:- इस कम्पनी ने दिया जबरदस्त रिटर्न, निवेशक हो गए खुश।

कम्पनी का ग्रे मार्किट प्रीमियम (GMP)

कम्पनी का ग्रे मार्किट प्रीमियम को देखने से पहले अपन कम्पनी का पिछली वित्तीय स्थिति पर नजर डालते है क्योकि जब तक कम्पनी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं होगी GMP अच्छी नहीं हो सकती इसलिए कम्पनी को देखे तो पिछले 3 सालो से बहुत ही अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ अपने आप को मार्किट में अच्छी ग्रोथ कर रही है।

अब हम देखते है तो कम्पनी का आईपीओ 27 सितम्बर को ही खुला था और मात्र 2 दिन में 19.4 गुना सब्सक्रिप्शन हो गया जिसके चलते इस आईपीओ को मार्किट में अच्छी रेस्पॉन्स मिल रही है। इस आईपीओ की बेसिक प्रीमियम 99 से लगभग 45 फीसदी ऊपर चल रहा है। इस प्रकार देखे तो यह आईपीओ आज ही लिस्ट होता है तो अपने बेस प्राइस से 45 ऊपर लगभग 144 के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

One Click Logistics India Limited IPO Detail.

IPO Open Date27-09-2023
IPO Close Date03-10-2023
Allotment Date06-10-2023
Refunds Of Initiation09-10-2023
Share Transfer to demat10-10-2023
Listing Date11-10-2023
Issue PriceRs 99
Face ValueRs 10 Per share
Lot Size1200
Issue SizeApprox. 9.91 Crores
Fresh IssueApprox. 9.91 Crores
Offer for Sale
Issue typeFixed Price Issue IPO
Listing AtNSE
RegistrarBigshare Services Pvt Ltd

Open Dmeat Account Click Here

One Click Logistics India Limited IPO Financial Status.

कम्पनी की वित्तीय स्थिति की बात करे तो कम्पनी का पिछले 3 सालो का लाभांश लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले वित्तीय वर्ष का लाभ कम्पनी का 129 लाख था। जो की एक छोटी कम्पनी के लिए बहुत अच्छी बात है क्यों की किसी भी SME( स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेज) के लिए लगातार और अच्छा बढ़ता हुआ लाभ सबसे अच्छा होता है।

PeriodAssetsRevenueProfit
31-03-2022997.973520.95129.69
31-03-2021489.411332.79101.83
31-03-2020446.411167.3532.61
Note:- All amount values are in Lakhs.

One Click Logistics India Limited IPO Holding.

अभी कम्पनी के पास दो प्रमोटर है। जो की अभी अपनी 93 फीसदी होल्डिंग अपने पास रखते है।

  • श्री राजन शिवराम मोठे
  • श्री महेश लीलाधर भानुशाली
Pre Issue Share HoldingPost Issue Share Holding
93%67.17%
One Click Logistics India Limited IPO Performance Indicators.

किसी भी कम्पनी की परफॉरमेंस इंडिकेटर उस कम्पनी का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड कहे सकते है।

KPIValues
Earning Per Share(EPS)Rs 4.08
P/E Ratio24.26
Return on Net Worth(RoNW)95.09%
Market Cap35.68 Cr
Net Asset Value(NAV)Rs 4.28
कम्पनी का यह इशू लाने का उद्द्श्ये।

कम्पनी का यह इशू लाने का उद्द्श्ये इस इशू से प्राप्त आय से कम्पनी अपने बिज़नेस को अलग लेवल पर ले जाना और कुछ अपनी जरूरतों को पूरा करना है।

  • प्राप्त आय से अपने वृद्धिशील कार्य को आगे बढ़ाना।
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।
DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment