RR Cable Ltd IPO GMP Price Issue Size 1964Cr

RR Cable Ltd:- RR Cable Ltd IPO यह कम्पनी 1995 में स्थापित की गई थी इस कम्पनी के द्वारा आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक और इंफ्रास्ट्रक्चर के संबद्धित विधुत उत्पादों का निर्माण, विपणन और बिक्री करती है।

इस कम्पनी के द्वारा मुख्य रूप से दो टाइप के ब्रांडिंग पर काम करती है।

  • जिसमे यह घरेलु वायर्स, इंडस्ट्रियल वायर्स, पावर केबल्स एंड अन्य विशेष प्रकार के वायर्स बनाती है।
  • अन्य फ़ास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक गुड्स(FMEG) जैसे पंखे, स्वीट्च, लाइट्स व अन्य उपकरण।

HISTORY OF RR CABLE.

1995 में स्थापित यह कम्पनी RR Cables दो प्रकार का ब्रांड के साथ काम करती है जिसमे यह कम्पनी RR Cables के अंतर्गत केवल वायर्स का करती है जिसमे अलग अलग प्रकार की केबल्स बनाती है। तथा इसी के साथ यह कंपनी Luminous ब्रांड के साथ पंखे, स्विच व लाइट्स व अन्य उपकरण बनाती है।

इसे जरूर पढ़े:- इस स्टॉक का रिटर्न देखकर आप हो जाओगे हैरान 5 साल में 500%

2020 में RR Cables ने ऐरेस्टॉर्म लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। जिससे प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) रोशनी और संबंधित हार्डवेयर व्यवसाय (एलईडी लाइट्स बिजनेस) तक पहुंच प्राप्त हुई।

इसी के साथ कम्पनी का ट्रेडमार्क और डिज़ाइन प्रमाणपत्र सहित। व अन्य रणनीतिक कदम ने कंपनी को कार्यालय, औद्योगिक क्षैत्र और गोदाम स्थानों तक अपनी पेशकशों का विस्तार करने की अनुमति मिल गई। 2022 में, उन्होंने ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के घरेलू विधुत व्यवसाय (HOME ELECTRIC BUSINESS) का अधिग्रहण करके अपने FMEG पोर्टफोलियो को और मजबूत किया।

कंपनी की दो विनिर्माण इकाइयाँ वाघोडिया, गुजरात और सिलवासा, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में स्थित हैं जो मुख्य रूप से तार और केबल तथा स्विच का विनिर्माण कार्य करती हैं। इसके अलावा, इसके अंतर्गत तीन एकीकृत विनिर्माण इकाइयां है और उनका संचालन भी यह ही करते है जो रूड़की(उत्तराखंड), बेंगलुरु(कर्नाटक) और गगरेट (हिमाचल प्रदेश) में स्थित है। जो FMEG उत्पादों के संबंध में विनिर्माण कार्य करती है।

RR Cables के ग्राहक घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों के है। इस कम्पनी के पिछले वित्तीय वर्ष के वित्तीय डाटा की बात करे तो 30 जून, 2023 को समाप्त पिछले तीन महीनों में, परिचालन से इसका 71% राजस्व तारों और केबल से आया और कुल संचालन के 97% राजस्व FMEG सेगमेंट के B2C चैनल से आया।

RR Cable ltd IPO GMP

इस कम्पनी की GMP की बात करे तो यह बहुत ही अच्छी ग्रोथ वाली कम्पनी है। कम्पनी आज के दिन की बात करे तो इस कम्पनी के ऊपरी स्तर के प्रीमियम की बात करे तो 1035 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जिसके ऊपर 102 रुपये के ग्रे मार्किट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा है। तो आज के अनुसार लिस्टिंग होती है तो 1137 के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है जो की अपने ऊपरी स्तर से लगभग 9.86% के लाभ पर लिस्ट तो सकता है।

RR Cable ltd IPO Details

इस आईपीओ का पूर्ण रिव्यु करते है की इस आईपीओ की क्या खास डिटेल्स है।

IPO Open Date(आईपीओ खुलने की तारीख)Wednesday, 13-09-2023
IPO Close Date(आईपीओ बंद होने की तारीख)Friday, 15-09-2023
Basis of AllotmentThursday, 21-09-2023
Initiations of RefundsFriday, 22-09-2023
Credit of Shares to DematMonday, 25-09-2023
Listing DateTuesday, 26-09-2023
Face Value ₹5 Per Share
Price₹983-1035
Lot Size14 Shares
Total Issue Size1,89,75,938 Shares
(Approx. ₹1964.01 Crores)
Fresh Issue17,39,130 Shares
(Approx. ₹180 Crores)
Offer for Sale1,72,36,808 Shares
(Approx. ₹1784.01 Crores)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtNSE, BSE
RegistrarLink Intime India Private Ltd
Employee Discount98 Per Share
Cut off time for UPI mandate ConfirmationFriday, 15-09-2023 (On 5 PM)

RR Cable Ltd IPO Reservation.

इस आईपीओ में अलग अलग कैटेगरी के लिए कितना कितना कोटा रिज़र्व रखा गया है उस की बात करते है।

QIB Quotaकुल ऑफर के 50% से ज्यादा नहीं।
NII (HNI) Quota कुल ऑफर के 15% से ज्यादा नहीं।
Retail Quotaकुल ऑफर के 35% से ज्यादा नहीं।

कम्पनी की वित्तीय स्थिति।

RR Cable Ltd की वित्तीय स्थिति की बात करे तो कम्पनी बहुत अच्छी ग्रोथ कर रही है और आज के समय में अपनी ब्रांड वैल्यू के साथ मार्किट में बहुत ही अच्छी अपनी रेपुटेशन बनाये हुए है। आज इस कम्पनी की ब्रांड वैल्यू इतनी अच्छी है की कम्पनी मार्किट में अपनी जड़े जमा चुकी है।

Time31-03-202031-03-202131-03-202231-03-2023
Revenue2505.542745.944432.225633.64
Assets1545.361715.112050.642633.62
Net Worth875.071033.381237.051390.47
Profit After Tax122.4135.4213.94189.87
Reserve and Surplus459.23594.93781.31914.15
Borrowing 395.29498.71521.11515.84
All Values are in Crore.

Company Performance Indicator.

हम कम्पनी के कुछ प्रमुख डाटा देखते है।

CPIValues
P/E(x) (Price/Earning)39.26
Market Cap11675.63 Cr
ROE(Return on Equity)14.22%
ROCE(Return on )15.57%
Debt/Equity0.36
EPS(Earning Per Share)11.19
RoNW(Return on Net Worth)13.66%

RR Cable ltd Promoter Holding.

कम्पनी के प्रमोटर।

  • त्रिभुवनप्रसाद रामेश्‍वरलाल काबरा
  • श्रीगोपाल रामेश्‍वरलाल काबरा
  • महेन्‍द्रकुमार रामेश्‍वरलाल काबरा
  • कीर्तिदेवी श्रीगोपाल काबरा
  • त्रिभुवनप्रसाद काबरा HUF
  • काबरा श्रीगोपाल रामेश्‍वरलाल HUF
  • महेन्‍द्र कुमार काबरा HUF
इश्यू के पहले की शेयर होल्डिंगइश्यू के बाद शेयर होल्डिंग
66.42%62.77%

कम्पनी का यह इशू लाने का उद्देश्य!

कंपनी का इस इश्यू को लाने के पीछे का इरादा है की कम्पनी को इससे प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग इस प्रकार से करेगी।

  • कंपनी द्वारा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए उधार का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान।
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।

DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment