ट्राईडेंट, इस स्टॉक का रिटर्न देखकर आप हो जाओगे हैरान 5 साल में 500%

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसे स्टॉक की बार करने जा रहे है ट्राईडेंट, इस स्टॉक का रिटर्न देखकर आप हो जाओगे हैरान 5 साल में 500% आज तक लगभग 8000% का रिटर्न दे चूका है। यह स्टॉक लगभग पिछले एक साल से सुस्त पड़ा है, इसमें वापस बहुत अच्छी तेजी शुरू हुई है जो यह निवेशको को अपनी और निवेश के लिए आकर्षित करती है। इस स्टॉक के पोर्टफोलिओ की बात करे तो यह विवधता वाला पोर्टफोलिओ रखता है l यह कम्पनी घरेलु कपडा, पेपर एंड स्टैशनरी, फैब्रिक, केमिकल, ऊर्जा और घरेलु खाद्य पदार्थ के निर्माण में डील करती है।

कम्पनी का इतिहास

दोस्तों आज हम एक ऐसी कम्पनी की बात कर रहे है, जिसका शेयर प्राइस तो बहुत काम है पर मार्किट कैप 21072Cr के पार पहुँच गया है। यह एक कम्पनी नहीं यह एक ग्रुप है जिसका नाम है। TRIDENT इस ग्रुप की शुरुआत पहले एक युवा, पहली पीढ़ी के उद्यमी, पद्म श्री राजिंदर गुप्ता ने उद्योग के पहले बीज बोए थे। पंजाब की उपजाऊ भूमि. यह ट्राइडेंट ग्रुप का जन्म था।

समूह की शुरुआत उच्च गुणवत्ता वाले सूत (Yarn) बनाने वाली एक अकेली इकाई से हुई थी। हालाँकि, कुछ ही समय में, समूह टेरी तौलिए का सबसे बड़ा निर्माता और दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत होम टेक्सटाइल निर्माताओं में से एक बन गया।

शुरूआती दिनों से लेकर कम्पनी ने आज तक के मार्किट में अपने आप को एक विविध पोर्टफोलियो में तैयार कर लिया है। कम्पनी की अलग-अलग सेक्टर के उत्पाद की बात करे तो कम्पनी आज, कागज, रसायन, ऊर्जा, फैब्रिक होम टेक्सटाइल और अन्य क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विविधता लाकर घरेलू कपड़ा निर्माता बनने से कहीं आगे की बढ़ी है।

पंजाब से लेकर 100 देशों में लाखों ग्राहकों के घरों तक, ट्राइडेंट सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनने के लिए निरंतर अपने प्रयास कर रही है जो अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों की देखभाल करता है।

कम्पनी के रिटर्न का इतिहास।

इस कम्पनी ने अपने निवेशको को झोली भरके रिटर्न दिया है। इस कम्पनी ने पिछले एक साल में थोड़ा रिटर्न कम दिया है लेकिन उनको एक हल्की सी गिरावट कह सकते है इसमें कोई भी कम्पनी हो इतना भागने के बाद हल्का सा रेस्ट जरूर करती है।

कम्पनी के साल दर साल रिटर्न पर एक नजर डालते है, जिसमे अपने को एक अंदाजा लगेगा की कम्पनी का क्या प्रदर्शन रहता है।

1D5D1M6M
6.74%15.07%34.01%41.09%
YTD1Y5YMAX
24.27%6.34%535.22%8450.00%
Note:- This data is import from google.

ट्राईडेंट के तिमाही नतीजे।

ट्राईडेंट के तिमाही नतीजों पर एक नजर डालते है। कम्पनी ने किस प्रकार के तिमाही नतीजे पेश किये है क्यों की कम्पनी की चाल उसके नतीजों पर ही निर्भर करती है जब कम्पनी के नतीजे अच्छे आयंगे तो कम्पनी का रिटर्न भी अपने आप ही अच्छे आयंगे।

अपन कम्पनी के जून 2023 के नतीजों को लेकर बात करते है तो कम्पनी का कुल राजस्व मार्च तिमाही में 15.73 बिलियन था जो जून तिमाही में घटकर 14.94 बिलियन आया है जिसमे हल्की गिरावट दर्ज की गई। इसकी नेट इनकम की बात करे तो मार्च तिमाही में 1.30 बिलियन थी जो जून तिमाही में 934.00 मिलियन रह गई इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई। इस प्रकार कम्पनी के पिछले तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे जिसके कारन कम्पनी एक अच्छी चल नहीं पकड़ पाई।

ट्राईडेंट बोनस स्प्लिट इतिहास

बोनस(BONUS):- ट्राईडेंट के बोनस(BONUS) की बात करे तो जहां तक मार्किट रिकॉर्ड है कम्पनी ने किसी प्रकर के बोनस की कोई घोषणा नहीं की है।
स्प्लिट(SPLIT):- कम्पनी ने स्प्लिट की घोषणा जरूर एक बार की थी जो मई 2019 में की थी।

Announcement dateOld FVNew FVEx-Split Date
13-05-201910113-12-2019
*FV=FACE VALUE

ट्राईडेंट का डिविडेंड इतिहास

Announcement DateDividend TypeDividend (Rs)
15-05-2023Interim0.36
01-08-2022Interim0.36
12-10-2021Interim0.36
17-05-2021Final0.36
12.02.2020Interim0.18
24-10-2019Interim0.90
15-07-2019Interim 0.90
13-05-2019Final0.60
07-01-2019Interim 1.20
10-10-2018Interim 0.60
10-07-2018Interim 0.60
07-05-2018Final0.30
18-01-2018Interim 0.60
16-08-2017Interim 0.60
09-05-2017Final0.30
03-01-2017Interim 0.60
08-08-2016Interim 0.60
13-05-2016Final0.30
20-10-2015Interim 0.30
15-07-2015Interim 0.30
06-02-2015Interim 0.30
15-05-2014Final0.30
06-08-2014Interim 0.30
17-05-2011Final1.20
25-05-2006Final1.00
Source:- Dion Global Solution Limited
ब्रोकेस की ट्राईडेंट पर राय।

ट्राईडेंट पर ब्रोकरेज की राय में केवल अभी मोतीलाल ओसवाल की राय आई है जिसने अपने ही टारगेट को रिवाइज किया है इसने पहले 21-01-2022 को 73 का टारगेट दिया था जिसको 02-06-2022 को वापस घटाकर 58 कर दिया।

आप यह भी जरूर पढ़े:- आप 5 बहुत आसान तरीके से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे कर सकते है?

क्या ट्राईडेंट को खरीदने का सही समय है?

क्या ट्राईडेंट को खरीदने का सही समय है? यह स्टॉक लगभग एक साल से ज्यादा के लम्बे कंसोलिडेशन के बाद इस फैज को पार किया है और एक नई यात्रा शुरू की है जिसके कारण यह शेयर अभी अपने 14, 21, 50, 100 एंड 200 DMA (Daily Moving Average) के ऊपर ट्रेड कर रहा है जिसके कारण आप इसमें कुछ निवेश करना चाहते हो तो अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह के बाद इसमें निवेश कर सकते हो।

क्योंकि यह एक कम प्राइस कि कम्पनी हे जो इसमें आप एक बहुत काम पूंजी से भी इन्वेस्ट कर सकते हो।

DISCLAIMAER

The content is only and only for educational purpose. We analyse and try to learn information related to Share market. In this content we do not give any buy or sell idea. Lastlose.com not be liable for any lose and profit directly or indirectly due to the information given in this content. Research investment resources. Remember, investing in the stock market involves risk.

यह अध्याय केवल और केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। हम शेयर बाजार से संबंधित जानकारी का विश्लेषण और जानने की कोशिश करते हैं। इस सामग्री में हम कोई खरीदने या बेचने का विचार नहीं देते हैं। Lastlose.com इस सामग्री में दी गई जानकारी के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी हानि और लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अनुसंधान निवेश संसाधनों। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल है।

Leave a comment